राजनांदगांव :- पूर्व मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से समाज सेवी छबि बाई साहू ने राजधानी रायपुर पहुँच कर मुलाकात कर उन्हें गुलदशता भेट कर उन्हें आत्मीय स्वागत किया जहाँ पर विभिन्न विषय मेें चर्चा हुए, इस अवसर पर ग्राम मुनगाँव से लक्ष्मी बाई गंधर्व, मिसला बाई यादव, ग्राम सिरसाही से राधेश्याम साहू, अजय मण्डावी, उपस्थित थे।