राजनांदगांव- अखिल भारतीय हल्बा समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा सामाजिक भवन कौरिनभाठा कमला कालेज के पीछे समय १२ बजे शक्ति दिवस मनाया जाएगा। जिसमें माँ दंतेश्वरी की पूजा अर्चना एवं ध्वजारोहण के पश्चात समाज के अतिथिगण का स्वागत समारोह व बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल कूद आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम में अतिथिगण के रूप में सर्वश्री डी.एस. कश्यप, सेवानिवृत्त वाणिज्य कमिश्नर, श्री आर.एस. नायक सेवानिवृत्त डी.आई.जी., श्री रामकुमार नायक, श्री एच.आर. ठाकुर समाज अध्यक्ष, श्री सी.आर. देवहारे, श्री यू.एस. ठाकुर आदि उपस्थित रहेंगे।मेघनाथ भूआर्य ब्लॉक अध्यक्ष एवं श्री मुकुन्द ठाकुर कोषाध्यक्ष सामाजिक बंधुओ से निवेदन है कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
उक्त जानकारी डेविड भूआर्य युवा प्रकोष्ठ हल्बा समाज द्वारा दिया गया है।