तीन लाख से अधिक दियों से जगमगाएगा शहर राम महोत्सव में
राजनांदगाँव/ संस्कारधानी में सभी को विदित है कि २२ जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, उसी तारतम्य में संस्कारधानी में भी राष्ट्रीय सद्भभावना एकता के सथ इसे ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से भव्य दीपोत्सव का तीन दिवसीय महोत्सव, समस्त संस्कारधानी वासियों के सहभागिता, सहयोग, सेवा के साथ आयोजन किया जाना है। जिसे शनिदेव धाम मंदिर परिवार के मुख्य सेवक श्री राकेश ठाकुर के निर्देशन में किया जावेगा ।
उक्त जानकारी देते हुए बागेश्वर धाम मंदिर के सेवक पंकज गुप्ता ने बताया कि शनिवार २० जनवरी को मानव मंदिर चौक हनुमान मंदिर, २१ जनवरी गंज लाईन बालाजी मंदिर से लक्ष्मी नारायण मंदिर भारत माता चौक व २२ जनवरी को दिग्विजय स्टेडियम में संध्या ६ बजे से भगवान राम की आकृति, विभिन्न धार्मिक प्रतीक चिन्हों, आकृतियों के साथ नगर मेें पहली बार भव्य रूप से दीप महोत्सव मनाया जावेगा । ताकि यह ऐतिहासिक दिन नगरवासियों की स्मृति पटल पर हमेशा अंकित रहे ।
जिसके तैयारी सुझाव सहभागिता व सेवा हेतु एक आवश्यक बैठक, श्री बागेश्वर धाम मंदिर उत्सव भवन में दोपहर चार बजे नगर की सेवाभावी संस्थाओं, सर्व समाज, धार्मिक संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं सभी धर्माप्रेमी पुरूषों महिलाओं युवाओं की बैठक रखी गई है।
जिसमें उपस्थिति सुझाव हेतु आयोजन से जुड़ी नगर की संस्थाओं शनिदेव धाम मंदिर परिवार, बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट, बालाजी हनुमान मंदिर गंज लाईन सनातन धर्म परिवार पूर्व सैनिक कल्याण संगठन दो रोटी बालरत्न मंच गौ सेवा समिति, माँ गायत्री दिया मंडल गायत्री परिवार जीवनदान सेवा संस्था, राम मंदिर मिलचाल, जगन्नाथ मंदिर, प्रेस क्लब, हनुमान मंदिर पूनम कॉलोनी, गंज लाईन दुर्गा उत्सव समिति,जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राकेश ठाकुर, संतोष पटाक, नंदू भूतड़ा सचिन अग्रहरि, श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता जितेन्द्र सिंह, किशोर सिल्लेदार, विजय गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल, राजेश शर्मा, महेन्द्र लोथी, अमलेन्दु हाजरा, सूरज गुप्ता, पंकज गुप्ता, मनीष यादव, महेश यादव रमेश वानकर, हरीश भानुशाली, मनीष यादव योगेश साहू, आदि सेवाधारियोंं से श्री बागेश्वर धाम उत्सव भवन जी.ई. रोड में 24दिसंबर रविवार दोपहर ०४ बजे उपस्थित होने का अग्रह किया है ।