जिला राजनांदगांव में जिला सरकारी अस्पताल में 100 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल राजनांदगांव के सामने नाली से भरा हुआ कचरा बुलबुला रहा है और नाली से पानी बाहर निकाला जा रहा है पुरा गंदा पानी बाहर निकाला जा रहा है संक्रमण फैलने का खतरा है और शिशु वार्ड में और लिफ्ट भी खराब है पढ़ा हुआ है जिससे मरीजो को लाने ले जाने में परिजनों को परेशानी हो रही है और जगह-जगह भी लाईट खराब पड़ी हुई है शासन प्रशासन ईस ओर ध्यान नहीं दिए आखिर अधिकारी भी ध्यान नहीं दिया जा रहा आखिर कब तक जब संक्रमण फैल जाएगा तब तक ?