राजनांदगाँव/ डॉ. जे.बी. सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट रॉयल किड्स पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित किया गया था । जिसमें स्टेट स्कूल कि बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें फाईनल मैच के दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं स्टेेट स्कूल के मध्य मैच खेला गया । जिसमें गरिमा एवं दिपाली के द्वारा एक-एक गोल किया गया इस प्रकार ०२-० से फाईनल का खिताब स्टेट स्कूल ने अपने नाम किया । गोल कीपर निहारिका एवं प्राची नीलिमा, नेमिका, सोनल, पल्लवी, दीपशिखा, सोनम, का शानदार प्रदर्शन रहा ।
यह जानकारी स्टेट स्कूल के व्यायाम शिक्षक श्री सुनील नागदौने के द्वारा दी गई ।