राजनांदगांव। राजनांदगांव क्रिकेट एकेडमी और दुर्ग डी सी ए के मध्य ३०-३० ओव्हर का एक दिवसीय मैच पंंडित रविशंकर स्टेडियम में फुल टर्प विकेट मैच खेला गया टास जीतकर दुर्ग के टीम पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। ओपनिंग जोड़ी में वेदांत पांडे एवं चंद्रहास मजबूत शुरूआत करते हुए पहला विकेट ६० रन के योग पर गिरा। चंद्रहांस ने २४ रन का योगदान दिया। क्रमश: वेदान्त पांडे ४६ रन, अमिताफ ७ रन, जतिन १५ रन, श्रीकांत ९ रन बनाये। पूरी टीम ३० ओव्हर खेलकर ७ विकेट खोकर १४३ रन बनाये। आर सी ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए महिला क्रिकेटर तनिष्का जोशी १ विकेट, राष्ट्रपाल रामटेके १ विकेट याबेश अमोली १ विकेट, युगांत कुलदीप १ विकेट, ३ रन आऊट हुए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आर सी ए की ओपनिंग जोड़ी श्रेयांस सांडेकर, संयंम भांडेकर पहला विकेट ५ रन के योग पर संयंम भांडेकर ५ रन बनाकर आउट हुए। चौथे विकेट के साझेदारी में अब्रहाम अमोली एवं श्रेयांस सांडेकर दोनों ने ७३ रन की सुझबुझ पारी खेली। क्रमश: श्रेयांस सांडेकर ६० रन, अब्राहम अमोली ३० रन, याबेश अमोली १० रन, मैच के दौरान अब्राहम अमोली एवं श्रेयांस सांडेकर दोनों को रिटायर्डहेड करकर वापस मैदान के बाहर बुलाया गया। अंत में जोया खान और नोबल चतुर्वेदी मैदान में भेजा गया। मैच के अंत में महिला क्रिकेटर जोया खान ने दो रन बनाकर विजयी सांठ लगाई। इस प्रकार आर सी ए ने ४ विकेट खोकर १४४ रन का लक्ष्य २५ ओव्हर में पूरा कर लिया गया। मैच के अम्पायर दुर्ग के प्रतीक एवं तुुषार थे। स्पोरर रोहित इस जीत पर समिति की ओर से शुभकामनाएं दी। सहायक कोच जोहित अहमद अन्यय देवांगन कोषाध्यक्ष, महेश साहू, विनोद भावे, अन्तुु करान्डे, अमलीडीह पूर्व महिला शोभा चोपड़ा एवं जिला क्रिकेट संघ की ओर से अध्यक्ष श्रीमान सुशील कोठारी जी, सचिव योगेश बागड़े जी, जीत की शुभकामना दी। आर सी ए के प्रमुख कोच संदीप शुक्ले ने दी।