राजनांदगांव। श्री शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष डॉ डी सी जैन द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार डबल इंजन का सरकार बनने तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री का बागडोर विष्णुदेव साय जैसे कुशल राजनीतिज्ञ के हाथों सौंपने से यह विश्वास व्यक्त किया गया है कि उनके कुशल नेतृत्व में गठित सरकार छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास करने में पूर्णतः सफल होगी। शिवनाथ विकास समिति द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवम विजय शर्मा तथा स्पीकर डॉ रमन सिंह का हार्दिक अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। ज्ञातव्य है कि शिवनाथ समिति के अनवरत प्रयास के फलस्वरूप पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा शिवनाथ नदी में उच्च स्तरीय पुल, मोहारा मेला स्थल एवम मोहड़ में तट बंध एवम घाट तथा भवरमरा में ऑक्सीजोन का निर्माण कराया गया है। अब मेला स्थल से ऑक्सीजोन को जोड़ने हेतु तथा उसे पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त मेला स्थल के विस्तार, विकास एवम सौंदर्यीयकरण की दिशा में प्रयास जारी है। निवृतमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्वीकृत राशि से नगर निगम द्वारा विकास कार्य जारी है। समिति को पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवम पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक राजनांदगांव एवम स्पीकर के आशीर्वाद से उपरोक्त योजनाओं को शीघ्रतिशीघ्र मूर्त दिया जा सकेगा।