साल्हेवारा:–जानकारी मिला दीपावली के बाद से पोस्ट आफिस अभी तक नही खुला है रोज ग्रामवासी या कई कर्मचारी पोस्ट आफिस पहुंचे तो देखा आफिस बंद था दिनाक 21,11,2023 को पत्रकार ओमकेश पांडेय को ग्रामीणों ने बताया की पोस्ट आफिस नही खुल रहा है तब पत्रकार पोस्ट आफिस पहुंचे वा देखा पोस्ट आफिस खुला था एक मैडम उपस्थित थी उससे जानकारी मांगा गया मैडम ने बताया पोस्ट आफिस में अधिकारी पद में दीपिका मैडम है दीपावली में घर गई है अभी तक नही आई है आफिस में ताला लगा है मैं कैसे काम करू मेरा काम डाक बाटने का है लेकिन अधिकारी कोई नही है तो मैं आफिस खोली हु कर जवाब दिया गया
साल्हेवारा ग्राम के कोतवाल पोस्ट आफिस पहुंचे वा जानकारी दिया वा कई ग्रामीण खाता खोलवाने पैसा लेने पहुंचे थे लेकिन किसी का काम नहीं हुआ