राजनांदगाँव । भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी विकास पुरुष डॉ रमन सिंह की जीत सुनिश्चित करने पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा नगर निगम क्षेत्र लखोली के जनता कालोनी, राहुल नगर,विकास नगर,राजीव नगर, बैगापारा एवं अटल आवास में बाजे गाजे के साथ जनसंपर्क रैली निकाली गई ।
मोर्चा के पदाधिकारी लगातार शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी और भाजपा शासन काल में हुए विकास कार्यों तथा जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं ।
इस दौरान मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिव वर्मा, महामंत्री राजेश बिसने, कोषाध्यक्ष प्रियंक सोनी, भीष्म देवांगन, गप्पु सोनकर, मिथलेश्वरी वैष्णव, संतोष निर्मलकर, संजय सोनी, संदीप सोनी,सतीश धीवर, भावेश दुबे,संयम जैन, योगेश देवांगन, सौरभ सोनी, लखोली

के बुथ अध्यक्ष गण संतोष गुप्ता, शत्रुहन साहू, संतोष साहू, शिवेन्द्र वैष्णव “लाला”, चंद्रिका साहू, मंजू गोसाई, देव यादव,कृपा यादव, प्रकाश मारकंडे,विनोद खाती, हीरा साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्डवासी रैली में शामिल रहें ।