राजनांदगांव – २३वीं राज्य स्तरीय शालेय भारोत्तोलन क्रीड़ा प्रतियोगिता रायपुर फारेस्ट क्लब पंडरी में दो दिवसीय स्पर्धा आयोजित हुआ। इस स्पर्धा के संबंध में जय भवानी व्यायाम शाला के संचालक एवं जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष श्री अमित आजमानी जी बताया कि राज्य स्तरीय शालेय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में राजनांदगांव जय भवानी व्यायाम शाला के वेट लिफ्टरो ने ५ गोल्ड १ सिल्वर मेडल प्राप्त करते हुए अपनी सहभागिता बनाते हुए उक्त स्पर्धा में भाग लेकर राजनांदगांव जय भवानी व्यायाम शाला व अपने विद्यालय के नाम रोशन किये है। आजमानी जी ने बताया कि यह प्रतियोगिता अंडर-१७ जूनियर एवं अंडर-१९ सीनियर दो केटेगरी में आयोजित किये गये थे। इस प्रतियोगिता में मानसी यादव (महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल) – प्रथम, रेहान खान (अजीज स्कूल) – प्रथम, भूमिसिंह (रायल किड्स स्कूल)- प्रथम, अंशुल सोनवानी (गायत्री स्कूल)- प्रथम, रितेश यादव (रायल किड्स स्कूल)- प्रथम, मुस्कान साहू – द्वितीय। ये सभी खिलाड़ी जय भवानी व्यायाम शाला के वेट लिफ्टिंग एनआईएस कोच अजय लोहार के मार्ग दर्शन में अभ्यासरत् है। इन सभी खिलाडिय़ो के सफलता पर जिला भारोत्तोलन संघ के संरक्षक, अध्यक्ष, सचिव, जय भवानी व्यायाम शाला के सचिव, सहसचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, प्रशिक्षक, वरिष्ठ सदस्य एवं खिलाडिय़ो ने बधाई पे्रषित किये है।