जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैंडमिनट स्पर्धा का शुभांरभ पूर्व सांसद अभिषेक सिंह द्वारा किया गया । कार्यक्रम के शुभांरम से पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी शीधर मुदलियार के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया । श्री अभिषेक सिंह द्वारा खिलाडिय़ों को अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामना दी गई तथा यह कहा कि आप हार – जीत के साथ खेल भावना का भी परिचय देवें । एक अच्छे खिलाड़ी होने के लिए अनुशासन का होना आवश्यक होता है । उन्होने जिला बैडमिंटन संघ को भी इस आयोजन लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि एक आयोजन से युवा खिलाडिय़ों को सीखने का मौका मिलता है । बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है । प्रतियोगिता में अंडर – ११ एवं अंडर – १३ के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है । अंडर-१३ बालिका वर्ग में प्रीति जिंदेल दुर्ग ने कशिका बहेल को २१-६, २१-१० से, कोरबा की देवांशी ने दुर्ग की दर्शिता को २१-१२, २१-१० अंडर- ११ बालक वर्ग में रायपुर के अभिमन्यु सिंह ने राजनांदगाँव के शुभ जैन को २१-१४, २१-१३ से, दुर्ग के नभ ने वेदांत को २१-१३, २१-११ से हराया ।
कार्यक्रम का संचालन कुणाल शर्मा तथा आभार शिरीष जैन द्वारा किया गया । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्ययन रमेश पटेल, श्री सौरभ कोठारी, श्री विनोद रायचा, आशीष पाण्डे, अतुल चोपड़ा, सहित बैडमिंटन संघ के सदस्य, भुनेश्वर साहू, सचिव शिरिष जैन, राजीव नायडु, कम आदित्य श्रीवास्तव, पंकज, अमिता, संजय लिचड़े, नितीन भाठा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे । प्रतियोगिता के निर्णयक प्रताप भट्टाचार्य, गुरूप्रीत सिंह, नरेन्द्र पटेल, रोहित दिवाकर, संजय लिचड़े, घनश्याम सोनी, आदित्य भट्टाचार्य है ।