मुरूम माफिया ग्राम खैरा बांध में तीन दिन पुराना रॉयल्टी दिया जा रहा है
रॉयल्टी तारीख भी गायब
राजनांदगांव के घुमका ब्लॉक में खैरा बांध में अवैध मुरूम का कारोबार तेजी से चल रहा है और जहां की लीज है उसे जगह को छोड़कर कर दुसरी जगह सरकारी बांध में अवैध उत्खनन कर रहा हैं पूछे जाने पर बताया गया है कि मुरूम माफिया लीज हुआ है पर एक रॉयल्टी में तीन दिन पुराना रॉयल्टी को गाड़ी में रखकर चलाया जा रहा है जिससे सरकार को रॉयल्टी का चूना लगाया जा रहा है जिससे मुरूम माफिया फल फूल रहा है रॉयल्टी किसी की नाम की और काम किसी का आखिर शासन को कब तक इन मुरूम माफिया को कार्रवाही करेगी?