भाजपा पर कार्यवाही और प्रत्याशी को अयोग्य घोषित करें आयोग- कुसुम दुबे 

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का दस्तावेज के साथ शिकायत
विधानसभा निर्वाचन की तिथि 9 अक्टूबर को घोषित होने के बाद आदर्श आचार संहिता लगले ही भाजपा 10 अक्टूबर से ही आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आमदा हो गई है  जो स्वस्थ लोकतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए घातक है अतः मामले की प्रमाण के साथ शिकायत छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती कुसुम रूपेश दुबे ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की है।
  प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव अधिवक्ता श्रीमती कुसुम दुबे ने बतायी कि भाजपा छत्तीसगढ़ में नेतृत्व के संकट के साथ-साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की नेतृत्व वाली जनहितैषी कांग्रेस सरकार के सामने टिकने की स्थिति में नहीं है ऐसी स्थिति में वह केंद्र सरकार एवं केंद्रीय एजेंसी के भरोसे अपनी डूबती नैया को बचाने के लिए निरंतर असफल प्रयास कर रहे हैं जिसमें उन्हें सफलता मिलने की संभावना भी नजर नहीं आ रही है अब निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है ऐसी स्थिति में छ ग भाजपा भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के आजादी के अमृत महोत्सव का लोबो (प्रतीक चिन्ह) का राजनीतिक स्वार्थ के लिए दुरुपयोग कर रही है राजनैतिक दल शासकीय भवन, विश्राम गृह का उपयोग नही कर सकते वैसे ही शासकीय प्रतीक चिन्ह को निर्वाचन के दौरान उपयोग नही कर सकते और वही राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गीता घासी साहू अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट में इस पत्र को पोस्ट कर दुरुपयोग का सार्वजनिक प्रचार कर निर्वाचन अपराध को बढ़ावा देने के साथ ही  वह निर्वाचन के अयोग्य घोषित होने की श्रेणी में आने वाला कृत्य की है इसी आशय की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दस्तावेजी प्रमाण सहित कर मांग की गई है कि भाजपा पार्टी पर आचार संहिता उल्लंघन की कार्यवाही और खुज्जी विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू को आचार संहिता उल्लंघन के मामले एवं सरकारी लोबो के दुरुपयोग को प्रचारित करने के कारण विधानसभा निर्वाचन से अयोग्य घोषित करने की कार्यवाही तत्काल की जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles