राजनांदगांव :- शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव में दिनांक 09.10.2023 को

प्रातः 11:00 बजे रोड कांक्रिटीकरण, काऊ केचर व विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री विवेक वासनिक, अध्यक्ष राजगामी संपदा न्यास, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रमेश खण्डेलवाल, सदस्य राजगामी संपदा व समाज सेवी,उपस्थित थे, अध्यक्षता श्रीमती प्रज्ञा पंकज गुप्ता अध्यक्ष महाविद्यालय जनभागीदारी समिति ने की।कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ सुमन सिंह बघेल संस्था प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के सदस्यगण श्रीमती बुद्धिमित्रा वासनिक, भारत भूषण शर्मा, मोहसिन कुरैशी, कादिर अंसारी, राहुल देवांगन, तौसिफ गोरी, अधिवक्ता पंकज गुप्ता तथा महाविद्यालय के स्टॉफ उपस्थित रहे।