राजनांदगाँव । श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र लखोली के शक्ति केन्द्र पांच के सभी सात बुथों की संयुक्त बैठक आज संपन्न हुई ।
जिले के पुर्व सांसद अभिषेक सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित बैठक का शुभारंभ माॅ भारती, एकात्म मानव वाद के प्रणेता पं दीनदयाल उपाध्याय व जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात सभी बुथ अध्यक्षों का सम्मान माला पहनाकर किया गया । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री अभिषेक सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ठगेस सरकार से परेशान है, धान का कटोरा कहे जाने वाले विकसित राज्य आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है । उन्होंने कहा कि निवर्तमान प्रदेश कांग्रेस सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में जो वादे किए उसे आज पर्यंत तक पुरे नहीं किए । सारी योजनाएं केवल कागजो पर चल रही है । अब छत्तीसगढ़ की जनता समझ चुकी है ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठी है । बैठक का कुशल संचालन संतोष निर्मलकर एवं आभार प्रदर्शन अशोकादित्य श्रीवास्तव ने किया ।
इस अवसर पर शहर भाजपा दक्षिण मंडल के पदाधिकारी सहित लखोली के समस्त बुथ अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही ।