राजनांदगाँव/ ओसवाल लाईन में संचालित दीपचंद चित्रकला प्रशिक्षण केन्द्र के चार कलाकारों को गोल्ड मैडल प्रशिक्षण केन्द्र के संचालक दीपचंद साहू ने बताया, कि मारूति आर्ट एकेडेमी, भावनगर द्वारा अखिल भारतीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें इस संस्थान से चार छात्रों को चित्रकला में गोल्ड मैडल मिला । जिसमें नैन्सी अग्रवाल, हुजैफा शरीफ, अभिनव सोनी और नव्या खण्डेलवाल, ही लगातार कई वर्षों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें । उनकी सफलता से प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से संस्था अध्यक्ष रीमा साहू संचालक दीपचंद साहू एवं अतिथि राजेन्द्र साहू ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है ।