राजनांदगांव — अखिल भारतीय बैरागी वैष्णव महासभा द्वारा 29 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को आमसभा , प्रतिभा सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह स्थान — सालासर धाम जिला चुरु राजस्थान में आयोजित है । हर्षवर्धन वैष्णव ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय स्तर पर संगठन में सक्रियता बनाने एवं वैष्णव समाज को एकजुट करने में सहयोग पर अखिल भारतीय बैरागी वैष्णव महासभा के कार्यक्रम में वैष्णव समाज छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल जे के वैष्णव छोटे राजा परिवार छुईखदान का सम्मान किया जायेगा। राजस्थान सालासर धाम जिला चुरु के आमसभा , प्रतिभा सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह में अखिल भारतीय बैरागी वैष्णव महासभा से वेदप्रकाश वैष्णव प्रदेश अध्यक्ष , महासचिव रजनीश वैष्णव , संतोष वैष्णव , देवकुमार वैष्णव , राजकुमार वैष्णव , अशोक वैष्णव , देवेन्द्र वैष्णव , मुरली वैष्णव, बसंत वैष्णव , जयकिशोर वैष्णव , लक्ष्मीनारायण वैष्णव , कमलेश वैष्णव, हेमंत वैष्णव , गोपी वैष्णव , शेखर वैष्णव , बलदाऊ वैष्णव सहित बड़ी संख्या में वैष्णव जन उपस्थिति प्रदान करेंगे । वैष्णव समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल जे के वैष्णव ने 29 अक्टूबर 2023 रविवार को सालासर धाम चुरु राजस्थान में आयोजित महासभा में अधिक से अधिक वैष्णव जन को शामिल होने हेतु अपील किया है।