उनके कार्यों एवं व्यवहार की मुक्तकंठ से सराहना की गई
राजनांदगाॅव, 10 अक्टूबर 2023
राजनांदगाॅव जिले के छुरिया विकासखण्ड के प्राथमिक शाला तुर्रेगढ़ में पदस्थ प्रधानपाठक श्री रामजी लाल ठाकुर के 30 सितम्बर को सेवानिवृत्त होने पर अपने शाला परिवार के सदस्यों एवं ग्रामीणों तथा उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों द्वारा विदाई दी गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुर्रेगढ़ के शाला परिसर में शनिवार 07 अक्टूबर को आयोजित समारोह में उन्हें सफलतापूर्वक शासकीय सेवा के सम्पादन के उपरांत सेवानिवृत्त होने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुदीर्घ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान वक्ताओं ने उनके कार्यों एवं व्यवहार पर प्रकाश डालते हुए भूरी-भूरी सराहना की। उल्लेखनीय है कि शिक्षक श्री रामजीलाल ठाकुर नवगठित मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चैकी जिले के मोहला विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम मुरेर के मूलनिवासी हैं। वे विपरीत परिस्थिति एवं घोर गरीबी से सामना करते हुए इस पद पर पहुॅचे हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक शाला में अध्ययन के दौरान उनके माता के निधन तथा बचपन में ही विवाह बंधन में बंधने के उपरांत पढ़ाई जारी रखते हुए शिक्षक पद पर चयनित हुए थे। वे शिक्षक पद पर चयन होने के पूर्व शासकीय सेवा के कई और पदों पर भी चयनित हो गए थे। लेकिन उन्होंने शिक्षक पद पर चयनित होकर विद्यार्थियों के सेवा के कार्य को चुना। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक श्री रंजीत सिंह कुंजाम, श्री ज्ञानसिंह कंवर को भी विदाई दी गई।
उल्लेखनीय है कि श्री ठाकुर के ज्येष्ठ पुत्र श्री चन्द्रेश कुमार ठाकुर, जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर जिला बालोद में पदस्थ हैं। इसके अलावा उनकी दो पुत्री भी शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं। इसके अलावा उनके सभी दामाद भी शासकीय सेवा में पदस्थ हैं। विदाई समारोह के अवसर पर श्री रामजी लाल ठाकुर की धर्मपत्नी श्रीमती कमला ठाकुर एवं उनके परिजनों सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुर्रेगढ़ के प्रभारी प्राचार्य श्री राम भूआर्य और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक श्री मियन लाल मार्शल, शिक्षक श्री सुरेश कुमार सलामे, श्री प्रियंाश बोरकर, श्री सी.के.निषाद, श्री यशवंत नेताम, श्री सुरेन्द्र बोरकर, श्री प्रीतम कोठारी, श्री छगनलाल आर्य, श्री पुरूषोत्तम चैरे सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक, शिक्षक, शिक्षिका, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।