राजनांदगांव दिनांक 0८.10.2023 चंद्रिका प्रसाद सिन्हा अध्यक्ष नगरीय निकाय कर्मचारी संघ एवं जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) जिला राजनांदगांव श्रीमती बबीता कुलदीप प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आंदोलन छ.ग. तथा सदस्य राज्य अनुश्रवण समिति छ.ग. शासन ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है की अगामी माह के मध्य में दीपावली त्यौहार पड रहा है परन्तु आज पर्यन्त तक वेतन भुगतान को लेकर कोई सुगबुगाहट दूर दूर तक नजर नही आ रहा है जबकि दीपावली। त्यौहार अत्यधिक खर्च वाली त्यौहार है जिसमें लिपाई पोताई नए नए कपडे, फटाके, त्यौहारी खर्च, घर की पोताई आदि अनेको खर्चों का सामना आर्थिक रूप से अधिक भार वाला त्यौहार है जिनसे उधारी लिए है उन्हें देना लेना भी पड़ता है आज जुलाई महिने से अगस्त सितम्बर बित जाने के बाद भी कर्मचारियो को 4,5 माह से वेतन का भुगतान नही हुआ है एसी स्थिति में समस्त निगम कर्मचारियों को दीपावली त्यौहार के पूर्व माह अक्टुबर 2023 बकाया वेतन एवं एडवांस नियमित कर्मचारियो को 10,000/- रूपये दिये जाने, प्लेसमेंट एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो को 8000/- रूपये एडवांस वेतन के साथ जोडकर 08 नवम्बर 2023 घनतेरस त्यौहार के पूर्व भुगतान किया जावे, साथ ही छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय श्रम विभाग द्वारा निर्धारित दर में दैनिक / मासिक वेतन पर कार्यरत कर्मचारियो को अगस्त 2023 के वेतन के साथ बढ़ाकर भुगतान करने निर्धारित दर में दैनिक / मासिक श्रम सम्मान राहि दिशा-निर्देश के अनुसार 4000 / चार हजार रूपये 1 वेतन पर कार्यरत कर्मचारियो को 4000/चार हजार रूपये बढ़ाकर दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है, तथा श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ शासन रायपुर द्वारा घोषित दिनांक 01.10.2023 से मासिक दैनिक न्युनतम वेतन परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता का भुगतान किया जावे ।
अत: उपरोक्तानुसार नगर पालिक निगम राजनांदगांव के समस्त नियमित / दैनिक वेतन भोगी प्लेसमेंट कर्मचारियो को 8 नवम्बर 2023 घनतेस त्यौहार के पूर्व बकाया समस्त वेतन का भुगतान एवं श्रम सम्मान 4000 रूपया तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को घोषित दिनांक 01.10.2023 से मासिक दैनिक न्युनतम वेतन परिवर्तनशील महगाई भत्ता का और घनतेरस त्यौहार के पूर्व समस्त कर्मचारियो को 10,000 /- एवं 8000/- एडवांस एवं वेतन सम्पूर्ण एरियर्स संहित भुगतान करने की मंाग की गई है।