डोंगरगांव में ब्लाक स्तरीय इको क्लब प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न
हईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल तथा पूर्व माध्यमिक शालाओं में गठित इको क्लब के प्रभारियों का विकासखण्ड स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन बी टी आई डोंगरगांव में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आरंभ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आर एल पात्रे, हायर सेकण्डरी स्कूल बीजेभाठा प्राचार्य सुश्री डॉ. शोभा श्रीवास्तव, बी आर सी श्री अरविन्द रत्नाकर, इको क्लब के जिला समन्वयक श्री खेमलाल देशलहरा के द्वारा मां सरस्वती के पूजन एवं सामूहिक राज्य गीत गायन से हुआ। तत्पश्चात् डोंगरगांव ब्लाक से जिला मास्टर ट्रेनर श्री पूनाराम यादव, डोंगरगढ़ ब्लॉक से जिला मास्टर ट्रेनर विवेक कुमार पटेल के द्वारा इको क्लब के गठन, उद्देश्य, दायित्व, गतिविधियां, फंडिंग, राज्य स्तरीय शिविर आदि पर सविस्तार प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर इको क्लब के जिला समन्वयक श्री खेमलाल देशलहरा ने वार्षिक कैलेंडर के अनुसार विभिन्न महत्वपूर्ण दिवसों के आयोजनों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि श्रेष्ठ कार्य करने वाले इको क्लब के प्रभारी तथा सदस्यों को राज्य स्तरीय शिविर में सहभागिता करने का अवसर भी दिया जायेगा। उपस्थित प्रतिभागियों को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आर एल पात्रे और बी आर सी श्री अरविन्द रत्नाकर ने भी मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव ने प्रतिभागी शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण सबंधी शपथ दिलाया।उक्त कार्यशाला में डोंगरगाँव ब्लॉक से 98 ईको क्लब प्रभारियों ने चर्चा-परिचर्चा में सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों में श्री रोहित तारम, श्रीमती बिन्दु तिवारी, श्री कोसरिया, सुश्री सृष्टि शर्मा आदि ने अपने इको क्लब में करायी गयी गतिविधियों की जानकारी दी।