2003 व 2008 पीएससी की जांच कराने का साहस करें डा रमन सिंह – रूपेश दुबे 

पत्र में सीबीआई की निष्पक्षता पर प्रश्न उठाना भी हास्यास्पद
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने डॉ रमन सिंह जी के द्वारा पीएससी मामले की सीबीआई जांच के पत्र को पूरी तरह से नौटंकी करार देते हुए कहा कि सीबीआई जांच के लिखे पत्र में  सीबीआई से निष्पक्ष जांच की मांग पूरी तरह से हास्यास्पद है क्योंकि इस शब्द से यह प्रमाणित हो रहा कि रमन सिंह जी को यह भी भरोसा नही है की सीबीआई भी निष्पक्ष जांच करेगी ?
प्रवक्ता दुबे ने कहा कि डॉ रमन सिंह जी मात्र राजनैतिक उपस्थिति दर्ज कराने के वाला नौटंकी रूपी कदम है  अब जब  पीएससी का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है तो ऐसी स्थिति में भी डा रमन सिंह इस मामले पर सीबीआई जांच की मांग करते दिख रहे हैं यदि डॉ रमन सिंह में थोड़ी भी नैतिकता है तो  अपने कुशासित 15 वर्षीय कार्यकाल में 2003 के एवं 2008 के पीएससी की भी सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखे। छ ग कांग्रेस की सरकार ने 2003 में पीएससी परीक्षा आयोजित की थी पश्चात सम्पूर्ण प्रक्रिया रमन सिंह जी आपके कार्यकाल में हुई किंतु आपकी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही युवाओं के साथ घोर अन्याय करते हुए आपने तो पीएससी परीक्षा ही समाप्त कर दिए थे जिससे प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया था छ ग के युवा पीएससी परीक्षा से आयु बाधा (एजबार) के कारण वंचित हो गए थे तब छ ग के युवा अपने हक अधिकार के लिए सड़क पर उतरे और राजधानी रायपुर में ऐतिहासिक महारैली आपके सरकार के खिलाफ हुई तो उन्हें आपकी प्रशासनिक आतंकवादी रवैए ने युवाओं को अभिरक्षा तक में रख उन्हे अनको यातनाएं दी।  अंततः युवाओं की जीत और आपके सरकार की नैतिक हार हुई तब 2008 में पीएससी की परीक्षा घोषित हो पाई लेकिन आपके कुशासन से 2008 की परीक्षा में हुई भ्रष्टाचार जगजाहिर है 2003 से 2008 तक 5 साल युवाओं को भूलकर सत्ता के मद में आप चूर रहे अपने कार्यकाल में ही पीएससी सहित पीएससी के माध्यम से हुए सभी परीक्षाओ की सीबीआई जांच करा देते तो आप अपने युवा हितैषी होने का प्रमाण भी दे सकते थे लेकिन भ्रष्टाचार के संरक्षक की भूमिका में युवाओं को भूले बैठे रहे अब वर्तमान पीएससी में धांधली भ्रष्टाचार की बात कर आरोप लगाते लाखो फोन कॉल, पत्र की बात करने वाले रमन सिंह जी पीएससी के 2003 व 2008 के मामले की भी सीबीआई जांच हेतु पत्र लिखने की कार्यवाही करे जिससे युवाओ के प्रति कुछ जवाबदेही नजर आ सके और अपने कुशासित 15 वर्षीय कार्यकाल में हुए युवाओं के साथ अन्याय भ्रष्टाचार का कुछ प्रायश्चित कर सकें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles