जिला किसान संघ राजनांदगाँव (छ.ग.)
प्रान्तीय किसान महापंचायत आज
राजनांदगाँव/ किसान ऐलान अभियान के तहत प्रान्तीय किसान महापंचायत का आयोजन आज मंगलवार को जिला कार्यालय राजनांदगाँव के सामने होगा । इसमें प्रदेश भर से शामिल प्रतिनिधि आगामी चुनाव के मद्देनजर किसानों का घोषणा पत्र जारी करेंगे ।
अन्न निर्भर व वन निर्भर किसान मजदूरों के लिए भावी सरकार द्वारा आगामी पांच साल बेहतर काम किया जाना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदेश किसान संघ द्वारा एक साल से किसान ऐलान अभियान चलाया जा रहा है । आज मंगलवार को प्रस्तावों को अंतिम रूप देकर औपचारिक रूप से किसानों को घोषणा पत्र का ऐलान किया जावेगा एवं आगे की रणनीति तय की जावेगी । इसे सफल बनाने जगह-जगह बैठक एवं सम्पर्क किया गया । भारी संख्या में अन्न निर्भ व वन निर्भर किसान मजदूरों से शामिल होने अपील की गई है । मनरेगा मजदूरों को भी जोडऩे विशेष प्रयास किया गया है ।
ये है प्रमुख प्रस्ताव प्रति एकड़ बीस क्विंटल धान खरीदी चार हजार रू प्रति क्विंटल से अधिक की दर से, कर्जमाफी, व्यक्तिगत फसल बीमा आवारा पशुओं से फसल बचाने फसल रक्षकों की तैनाती, तेन्दूपत्ता आठ हजार रू मानक बोरा, वनाधिकार का सही कियान्वयन, पेशा नियम में संशोधन कर ग्राम सभा की सर्वोच्चता, सभी फसलों एवं वनोपज को समर्थन मूल्य मिलना सुनिश्चित करना, मनरेगा को खेती से जोडना, ढाई सौ दिन काम और कलेक्टर रेट से भुगतान प्रमुख प्रस्ताव है ।