राजनांदगांव:- १ अक्टूबर विश्व शाकाहारी दिवस के अवसर पर समाज सेवक संघ के अध्यक्ष समाज सेवी श्री संजीव सिंघल नें घरों में लोगों को सब्जियाँ वितरित कीं और शाकाहार अपनाने पर जोर दिया। श्री सिंघल के साथ मोनिका, गोलू, ईशान्वी, लक्ष्मी, लोकेश, अमरदास राय, कौशल्या राय,एवं पूजा थे। श्री संजीव सिंघल ने इस अवसर पर बताया कि शाकाहार से मनुष्य में आत्मग्लानि नहीं होती। जीव दया, करूणा, अहिंसा को प्रोत्साहन मिलता है। शाकाहार स्वास्थ्य के लिए उत्तम है। धरती का सबसे विशाल जीव हाथी, घोड़ा, और ऊँट शाकाहारी ही होते हंै। कई महापुरूष और सेलिब्रिटीस शाकाहारी हुए है और है। जिनमें महात्मा गाँधी, ए.पी.जे अब्दुल कलाम, अमिताभ बच्चन और अन्यान्य है। अहिंसा और जीओ और जीने दो का सिद्धांत सर्वोत्तम है।