श्री गणेश उत्सव आनंद में आज श्री गणेश लीला एवं श्री गणेश विवाह
कथा व्यास परम पूज्य शुभम कृष्ण महाराज जी
बाल रत्न मंच सेवा समिति में आज दूसरे दिवस की श्री गणेश कथा 26 सितंबर 2023 दिन मंगलवार आयोजन समिति के संयोजक रितेश यादव अध्यक्ष मयंक कृष्ण शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि आज 26 सितंबर 2023 दिन मंगलवार श्री विघ्नहर्ता गणेश कथा का आयोजन स्थान श्री गणेश उत्सव आनंद पंडाल। सुरजन निवास के सामने किया जा रहा है श्री विघ्नहर्ता गणेश कथा व्यास पंडित शुभम कृष्ण महाराज जी के मुखारविंद से आज दूसरे दिवस की कथा में श्री गणेश की बाल लीलाओं का वर्णन एवं श्री गणेश विवाह का आयोजन किया जाएगा समय दोपहर 3:00 बजे से मुख्य अतिथि माननीय जितेंद्र मुदलियार युवा आयोग अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन , विशिष्ट अतिथि माननीय निखिल द्विवेदी सदस्य छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल विशिष्ट अतिथि माननीय श्री मन्नूमल मोटवानी अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत राजनंदगांव विशिष्ट अतिथि श्री अशोक लोहिया अध्यक्ष श्री सत्यनारायण मंदिर समिति , विशिष्ट अतिथि श्री राजेश खंडेलवाल अध्यक्ष खंडेलवाल वैश्य समाज राजनंदगांव , विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीमती शारदा तिवारी जी समाजसेवी राजनंदगांव उपस्थित रहेंग स्थान बाल रत्न मंच सेवा समिति गणेश उत्सव पंडाल सुरजन निवास के सामने रामाधीन मार्ग में होगा संस्कारधानी राजनांदगांव की धर्म प्रेमी बंधुओ से श्री विघ्नहर्ता गणेश कथा को श्रवण कर अपने जीवन में उतारे वअपने को कथा श्रवण कर धन धन्य करें ऐसी अपील संस्था सदस्यों ने किया ।
उपरोक्त जानकारी बाल रत्न मंच सेवा समिति गणेश उत्सव के कोषाध्यक्ष सौरभ खंडेलवाल एवं प्रचार प्रसार प्रभारी प्रशांत कुशवाहा ने दी