राजनांदगाँव महाराष्ट्र मंडल बल्देवबाग में आज सुरमई कराओके सिंगर्स गु्रप राजनांदगाँव द्वारा संगीत का कार्यक्रम आयोजित है एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रम गणेशोत्सव के अवसर पर आज दिनांक २४/०९/२०२३ को समय रात्रि ८ बजे सुरमई कराओके सिंगर्स गु्रप कार्यक्रम, २५/०९/२०२३ को शाम ७ बजे अथर्वशीर्ष पाठ, २६/०९/२०२३ को शाम ५ बजे शारदा महिला मंडल द्वारा एकादर्शी भजन, उसी दिन शाम ०७ बजे अंतर शालेय स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता, २७/०९/२०२३ को समय संध्या ०७ बजे सुंदरकाण्ड पाठ श्री देवधर साहू ग्रुप द्वारा, २८/०९/२०२३ गुरूवार को सुबह १०:०० बजे श्रीसत्यनारायण पूजा व शाम ७:०० बजे श्री गणपति विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है । उक्त कार्यक्रमों में आपकी गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय है।