राजनांदगांव जिला राजनांदगांव के सुकूलदैहान समीपस्थ ग्राम-पेंडरी के सद्गुरु कबीर मंदिर / आश्रम पर चातुर्मास पावन पर्व के शुभ अवसर पर दिनांक 17 सितंबर 2023 दिन रविवार समय दोपहर 3.00बजे से शाम बजे तक अध्यात्मिक दिव्य सत्संग -भजन- प्रवचन का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रवचन कर्ता परम पूज्य महात्मा श्री लेखचंद साहेब जी , ज्योति कुंज कबीर आश्रम मुरमुंदा कुम्हारी दुर्ग (छः ग) से अपने संत मंडली के साथ पधारेंगे।साथ ही साथ कबीर भजन मंडली में भजन गायक परम श्रद्धेय श्री संतोष साहू जी जोरातराई राजनांदगांव से पधारकर अपनी सुमधुर आवाज में भजन प्रस्तुत करेंगे। इन्हीं के साथ ही साथ क्षेत्र के अनेकों विद्वत सन्त महात्माओं की गरिमा मयी उपस्थित रहेंगी। चातुर्मास आयोजन समिति के संरक्षक श्री गुलाब वर्मा एवं सहसंरक्षक श्री धरमदास साहू जी और अध्यक्ष श्री नरबद वर्मा जी ने क्षेत्र के समस्त भक्त हंसजनों को निवेदन करते हुए सादर आमंत्रित किया गया है कि उक्त अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सत्संग-भजन का श्रवण कर दर्शन लाभान्वित होवे।