ग्राम पंचायत कोपेडीह में पंचायत भवन के ३० मीटर की दूरी पर गौठान है वहां पर सांसद निधि से हाईमास्क सोलर पैनल लाइट लगा है जिसकी लागत लगभग ५.७५ लाख रुपए है जो करीबन एक वर्ष पूर्व ही गौठान में लगाया गया है हाईमास्क सोलर पैनल लाइट में लगे आधे से कम एलईडी चालू होती है और बाकी बंद रहती है गौठान में लगा हाईमास्क पैनल सोलर लाइट लगने के कुछ दिनों बाद से ही आधा-अधुरा जलना प्रारंभ हो गया है लेकिन विडंबना है कि जिस भी कार्य एजेंसी ने कार्य किया है वहां पर सूचना पटल भी नहीं लगाया है और काम को कर चला गया है जिसके चलते सुधार हेतु संपर्क नहीं किया जा सकता है और आज तक संबंधित कार्य एजेंसी ने भी कोई सुध नहीं ली, ऐसे स्थिति जिले के समस्त ब्लाकों में है जहां पर विधायक और सांसद निधि से चौक-चौराहों में हाईमास्क पैनल सोलर लाइट और गलियों में लगने वाली सोलर लाइट मेंटनेंस के अभाव में बंद पड़ी है उसकी उपयोगिता खत्म हो गई है और ग्राम पंचायत सरपंच को भी इसकी जानकारी नहीं होती है ठेकेदार आता है और फिटिंग करके चला जाता है जो शासन-प्रशासन की लाखों रुपए की राशि का निम्न स्तर के सामग्रियों का उपयोग कर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।