राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ का सुप्रसिद्ध मोहारा कार्तिक पुन्नी मेला स्थल के सौन्दर्यीकरण कार्य का श्रीगणेश होने पर श्री शिवनाथ क्षेत्रिय विकास समिति द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए इसके लियेे मुख्यमंत्री मान. भूपेश बघेल जी एवं महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। समिति के अध्यक्ष डॉ. डी सी जैन ने बताया है कि वर्षों से उनकी समिति की मांग पर २०१८-१९ में शिवनाथ नदी के तटबंध एवं घाटो का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा कराया गया था। मेला स्थल के विस्तार, विकास एवं सौन्दर्यीकरण के लिए किये जा रहे समिति के प्रयासों के फलस्वरूप मुख्यमंत्री मान. भूपेश बघेल जी द्वारा मेला स्थल के सौन्दर्यीकरण के लिये २ करोड़ की राशि स्वीकृत किया गया था। स्वीकृत धन राशि सेे विकास कार्यो की शुरूआत में हो रहें विलम्ब की ओर समिति द्वारा महापौैर एवं आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया जाता रहा है। खुशी की बात है कि महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा समिति के पदाधिकारियों को आमंत्रित करते हुए मेला स्थल में प्रस्तावित दो कार्यो सार्वजनिक मंच एवं सीमेंट क्रांकीट रोड का श्रीगणेश भूमि पूजन के साथ विधिवत सम्पन्न किया जिसमें समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष हरजीत भाटिया, विजय हरिहारणों, किशोर शर्मा, गुरूमुख वाधवा, शैलेन्द्र तिवारी, अवधेेश प्रजापति पार्षद, उपयंत्री तिलकराज तथा वार्डवासी सम्मिलित हुए। भूमि पूजन के पश्चात महापौर जी ने समिति के सदस्यों के साथ शिव मंदिर में शिव जी का पूजन-अर्चना की तथा नगर की सुख शांति की मंगल कामना की। समिति के सदस्यों द्वारा महापौर को धन्यवाद प्रेषित करते हुए शेष कार्य भी शीघ्र चालू करने का अनुरोध किया।