अभियंता दिवस पर भारत रत्न डॉ. एम. विश्वेश्वरैया को विद्युत विभाग के इंजीनियरों ने  

अर्पित किए श्रद्धासुमन

राजनांदगांव, 15 सितम्बर 2023 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, राजनांदगाव क्षेत्र के पार्रीनाला स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में अभियंता दिवस पर विद्युत कंपनी के इंजीनियरों ने भारतरत्न डॉ. एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धासुमन अर्पित किये। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, राजनांदगाव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी0के0 मेश्राम के मुख्य अतिथ्य एवं अधीक्षण अभियंता श्री एस0के0 शर्मा एवं श्री के0सी0 खोटे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। भारतरत्न डॉ. एम. विश्वेश्वरैया को नमन करते हुए सभी अभियंताओं ने उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री टी0के0 मेश्राम ने कहा कि प्रतिवर्ष 15 सितम्बर को वैज्ञानिक और निर्माता के रूप में देष की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले भारतरत्न डॉ. एम. विश्वेश्वरैया को भारत ही नहीं वरन् विश्व के महान प्रतिभाओं में गिना जाता है। आज विश्व के हर क्षेत्र में भारतीय इंजीनियर अपना और देश का मान बढ़ा रहे है। दुनिया के हर क्षेत्र में इंजीनियरों ने अपना परचम लहराया है। भारतरत्न डॉ. एम. विश्वेश्वरैया को अनुसरण करते हुए हम सभी विद्युत कंपनी के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए प्रतिबद्धता प्रदर्शित करंे। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अभियंताओं से उनके आदर्शो का अनुसरण करते हुए अपनी प्रतिभा और क्षमता से जनहित में कार्य करने हेतु आवाहन किया। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता श्री एस0के0 शर्मा ने भारतरत्न डॉ. एम. विश्वेश्वरैया द्वारा स्थापित उत्कृष्ट मूल्यों एवं आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा लेने हेतु संकल्पित किया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री बीरबल उइके, श्री एम0के0 साहू, श्री एस0के0 चन्द्राकर, श्री ए0डी0 टंडन, श्री आलोक दुबे, श्री एन0के0 साहू, श्री एस0 के0 जाटवार सहित सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता उपस्थित हुए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles