जन्माष्टमी प्रसंग पर कान्हा सजाओ स्पर्धा भी रही आयोजित
महिलाओं ने गाए सुमधुर गीत -भजन
राजनांदगांव / शहर की समाज सेवी महिलाओं की संस्था कस्तूरबा महिला मंडल द्वारा पोला पर्व की पूर्व संध्या
सावन अधि मास पर चौमासा तीज मिलन का आयोजन किया गया और शिक्षक दिवस प्रसंग पर संस्था वरिष्ठो द्वारा कस्तूरबा के शिक्षकों का सम्मान किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में जन्माष्टमी प्रसंग पर कान्हा सजाओ प्रतियोगिता भीआयोजित रही जिसमें कस्तूरबा विद्यालय के बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को उनके श्रेष्ठ वेशभूषा व मनोहारी प्रदर्शन पर संस्था के वरिष्ठ श्रीमती शारदा तिवारी, सरस्वती माहेश्वरी, अध्यक्ष अलका जानी, सचिव साधना तिवारी आदि द्वारा पुरस्कारों से नवाजा गया ।
इसके पूर्व कस्तूरबा विद्यालय के प्राचार्य अनिल बाजपेई, शिक्षक प्रवीण गुप्ता व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर की गई ।पं०मोहन शास्त्री द्वारा उच्चारित वेदमंत्रो के बीच समाजसेवी महिलाओं ने भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग लगाएं और सुमधुर गीत -भजनो की प्रस्तुति देकर माहौल की श्री कृष्ण मय बनाया।
संस्था की संरक्षिका श्रीमती शारदा तिवारी, सरस्वती माहेश्वरी, शीला कोठारी ने इस अवसर पर कस्तूरबा महिला मंडल की बुनियाद कर्त्री,स्व०श्रीमती कमला राठी, उषा शुक्ला,भानू बेन,इंदू गुप्ता, कुंती शुक्ला आदि का पूण्य स्मरण करते हुए उनकी संस्था के प्रति योगदानों को सराहा गया।
संस्था की संरक्षिका श्रीमती शारदा तिवारी ने कस्तूरबा महिला मंडल के तत्वावधान में श्रावण मास में श्री बागेश्वर धाम मंदिर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के सफल आयोजन के लिए सहभागिता दर्शाने वाली समाजसेवी महिलाएं श्रीमती शोभा चोपड़ा, अनिता जैन ,कुसुम रायचा आशा गुप्ता,उमा रुंगटा, आशा बेन सोनक्षत्रा,माया अग्रवाल, रजनी अग्रवाल,शोभा मारजीवे,मनीषा, गीता डागा राधिका गुप्ता,जनक बाई गुप्ता निशा गुप्ता, शोभा रानी चौरसिया,विद्या पांडे, नेमा लोहिया व अन्य महिलाओं की उनकी सेवामयी उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कस्तूरबा के सीताराम वैष्णव ने बताया कि इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी सेवाभावी जनों के लिए भंडारा -प्रसादी आयोजित रही।