▶️ कहा – कांग्रेस पार्टी का कार्यालय ही नहीं है। नहीं तो ताला वहीं लगता
राजनांदगांव । नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष शिव वर्मा ने कांग्रेस के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलने वाली मशीन है। इनके पास ना मुद्दे हैं ना कभी जनता का भला किया सिर्फ झूठी वह वाही लूटने इनका जन्म सिद्ध अधिकार है। भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे ऐसे लोग भाजपा पर बयान बाजी करने के पहले अपने गिरेबान झाके कि हम कहां खड़े हैं। प्रदेश की सरकार पूरे 5 साल सिर्फ ठगने का काम किया है कोई बड़ा विकास नहीं किया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री तो जानबूझकर राजनांदगांव के साथ सौतेला व्यवहार किया है विकास के नाम से राजनांदगांव में जीरो बटें सन्नाटा है शहर के ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जिस पर गड्ढा ना हो बड़े-बड़े कट आउट लगाने से राजनांदगांव का भला नहीं होगा एक तरफ सरकार के सभी योजना धरातल पर नहीं है दाई दीदी योजना शुरू ही नहीं हुआ गढ़ कलेवा बंद है, गोबर खरीदी बंद है, शहर में विकास कुछ नहीं, कांग्रेस हमेशा एक ही उपलब्धि बता रहे हैं आत्मानंद स्कूल जो स्कूल राजा सर्वेश्वर दास का है उसके ऊपर इंग्लिश मीडियम आत्मानंद करके बहुत बड़े उपलब्धि बता रहे हैं। राजीव मितान क्लब सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ता, बिजली बिल हाफ बल्कि बिजली हाफ हो गया, बेरोजगारी भत्ता ऊंट के मुंह में जीरा सिर्फ खानापूर्ति, भारतीय जनता पार्टी के लिए मुद्दों की कमी नहीं है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनांदगांव के लाड़ले विधायक जो काम राजनांदगांव में प्रदेश में किया वो कार्य लोगों के दिलों दिमाग पर है इसे भुलाई नहीं जा सकता।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि भाजपा जनता के हित में धरना प्रदर्शन कर रहे तो कांग्रेस को पीड़ा क्यो। निगम के अंदर धरना प्रदर्शन ताला बंद करना कांग्रेस को गलत लगता है तो निगम प्रशासन महापौर कार्रवाई करें। भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनता के हित के लिए आंदोलन करके सरकार में बैठे लोगों को याद दिलाता है कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में झुग्गी वासियों को स्थाई 30 साल का पट्टा एवं पटे का नवीनीकरण करने कहा था उसे भी भूल गए कांग्रेस के लोग। छत्तीसगढ़ सरकार हर वर्ग के साथ छलावा किया है। वर्मा ने कहा कि निगम के कर्मचारी कांग्रेस के कार्यकाल में पेमेंट के लिए हताश एवं परेशान है। तीन महा के बाद एक महा का वेतन ही मिल पाता है
ठेकेदार एवं सप्लायर का पेमेंट भगवान ही मालिक। राजनांदगांव विधानसभा में 25 000 हजार युवा नए मतदाता देश के प्रधानमंत्री के कार्यों से प्रसन्न होकर भाजपा को वोट देने आतुर है और इस बार सबसे लोकप्रिय विधायक डॉ रमन सिंह बड़े मार्जिन से चुनाव जीतेगा और ताला कांग्रेस कार्यकर्ता की जुबान पर लगेगा।