जिला केसीजी के ग्राम पंचायत गातापार जंगल में शाला परिसर में चल रहे सीसी रोड निर्माण को देखने वाला कोई नहीं ठेकेदार अपने मनमाफिक काम कर रहा?

जिला केसीजी के ग्राम पंचायत गातापार जंगल में शाला परिसर में चल रहे सीसी रोड निर्माण को देखने वाला कोई नहीं ठेकेदार अपने मनमाफिक काम कर रहा?
ग्राम गातापार जंगल में पुलिस थाना के बगल से ही शाला परिसर स्थित है परिसर के भीतर ही प्राथमिक और अन्य बड़े बच्चों की कक्षाएं संचालित होती आ रही है वह आवागमन हेतु निर्मित डामर रोड को पूरा उखाड़कर सीसी रोड का निर्माण ठेकेदार रामवा वर्मा के द्वारा किया जा रहा है रोड की चौड़ाई तीन मीटर और लंबाई लगभग एक सौ छह मीटर बताई, कार्यस्थल पर सूचना पटल नहीं लगाया गया है ठेकेदार से पूछने पर बताया कि वह आठ रुपए फीट पर काम कर रहा है लेबर और मशीन, लकड़ी उसकी है और लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ, इंजीनियर के द्वारा निर्माण में लगने वाली सामग्री रेत, गिट्टी, सीमेंट, पानी उपलब्ध कराया गया है विडंबना है कि कार्यस्थल पर न तो एसडीओ, इंजीनियर और टाईम कीपर भी गुणवत्ता और रोड की मोटाई कितनी होगी और मटेरियल का अनुपात कितना होगा आदि देखने कोई भी जवाब दार मौजूद नहीं था ठेकेदार अपने मनमाफिक काम करवा रहा है जबकि पुरा प्रांगण बारिश की पानी से भरा है पानी निकासी हेतु नाली भी नहीं है पानी निकासी कैसे होगी उसको अनदेखा कर निर्माण कर शासन की राशि को पानी में बहाया जा रहा है जहां जहां प्रतिदिन छोटे -छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं और वहीं पर ही ग्राम पंचायत भी है वहां सभी प्रकार के लोगों का आना-जाना लगा रहता है ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना कभी भी घट सकती है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles