चदैनी गोदा के वरिष्ठ कलाकार रहे हैं लोक कला एवं साहित्य धर्मी श्री कोशा
राजनांदगांव / शिक्षक दिवस 5 सितंबर को चंदैनी गोदा के संगीतकार खुमान लाल साव के जन्म दिवस अवसर पर कन्हारपुरी में धरोहर परिवार द्वारा स्व० साव की प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में चदैनी गोंदा के वरिष्ठ कलाकार रहे, कवि/ साहित्यकार- आत्मा राम कोशा “अमात्य” का भावभीना सम्मान किया गया ।
श्री कोशा का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान, चंदैनी गोंदा की प्रमुख गायिका रही श्रीमती अनुराग ठाकुर , कविता वासनिक व नृत्य निर्देशिका रही शैलजा ठाकुर ने किया। इस दौरान अनुराग ,कविता व शैलजा ने मिलकर चंदैनी गोंदा की एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। अपने सम्मान पश्चात श्री कोशा द्वारा श्रीमती कविता वासनिक से चंदैनी गोंदा के सबसे सुपरहिट गीत “चौरा में गोंदा, रसिया ,” की फरमाइश किए जाने पर कविता ने ऐसी बम्पर प्रस्तुति दी कि लोग वाह-वाह कर झूम उठे।श्री कोशा ने कविता की उक्त खूबसूरत प्रस्तुति पर उनका शाल ओढ़ाकर सम्मान किया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख अतिथि सम
चदैनी गोंदा के प्रशंसक एवं समाजसेवी सुभाष यादव , ज०पं सभापति विप्लव साहू, मिलिन्द साव, साहित्यकार बल्देव प्रसाद साहू ,अरुण निगम, श्याम साहू
लोक सांस्कृतिक संस्था – धरोहर के संचालक व गायक महादेव हिरवानी व संस्था के सभी कलाकारों सहित मितान के राजेश मारू, तबला वादक, राकेश साहू, ब्येंजो वादक हर्ष मेश्राम, नृत्य निर्देशक गोपी पटेल- ज्योति पटेल राजू शर्मा, अनुराग ठावरे, रोहित चंदेल, गायिका अनिता भोइर,शिवानी जघेल धरोहर की गायिका, संगीता साहू , नाचा कलाकार चतुर सिंग बजरंग, छन्नु दास साहू , डॉ नरेन्द्र बजरंग , कवि -पवन यादव ” पहुना ” रौशन साहू सहित बड़ी संख्या में कला- संगीत प्रेमी जन उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी कवि पवन यादव “पहुना” ने दी है।