आकर्षक डीजे की रहेगी प्रस्तुती
राजनांदगांव/ गोविन्दा उत्सव समिति के द्वारा आज दिनांक ०९ सितम्बर २०२३ दिन शानिवार को भव्य दही लूट का आयोजन । विगत १३ वर्षो से दही लूट का आयोजन किया जा रहा है । इस वर्ष स्थान परिवर्तन करते हुए स्टेट स्कूल मैदान में किया जायेगा । यह आयोजन मानव मंदिर चौक में किया जाता था । ट्राफिक, दबाव, व लाईटिंग के जगह छोटा होने के कारण यह आयोजन स्टेट स्कूल मैदान में किया जा रहा है । आयोजक समित के अध्यक्ष वरूण पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूवात शाम ४ बजे से की जायेगी । जहाँ सहपरिवार, बिना किसी परेशानी के दही लूट का आनंद ले सकते है व बैठने की सुविधा भी प्रदान की गई है । दही लूट की शुरूवात श्रीकृष्ण जी की महाआरती के पश्चात् इस आयोजन की शुरूवात होगी । जहाँ लाईट एवं साऊण्ड की आकर्षक डीजे की प्रस्तुत रहेगी । महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश की टोलियाँ व संस्कारधानी राजनांदगांव की टोलियां भी रहेगी दही हांडी लूट में जो टोली सफल होने पर आयोजक समिति द्वारा नगद ५१ हजार का पुरस्कार व अन्य पुरस्कार भी दिया जायेगा । जिसकी सम्पूर्ण तैयारी आयोजक समिति के द्वारा कर ली गई है । आयोजन समिति के अध्यक्ष वरूण पाण्डेय ने कहा कि गोविन्दा उत्सव समिति द्वारा आयोजित भव्य दही हांडी लूट का आनंद लेने आप सभी धर्मप्रिय जनता को उपस्थित की अपील की ।