कृष्ण जन्माष्टमी होगा महाआरती व दही लूट प्रतियोगिता डीजे की आकर्षक प्रस्तुती
राजनांदगांव। श्री कृष्णा जन्माष्टमीं के शुभ अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दही लूट का भव्य आयोजन दिनांक ०९.०९.२०२३ समय संध्या ६:०० बजे स्टेट स्कूल ग्राउण्ड में किया जायेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष वरूण पाण्डे ने बताया कि इस वर्ष आयोजन स्थल स्थानांतरित करके स्टेट स्कूल में किया गया है। दही लूट प्रतियोगिता ग्राउण्ड में गोंविदा उत्सव मेला के रूप में इस कार्यक्रम की शुरूआत श्री कृष्ण भव्य आरती के साथ की जायेगी साथ ही संगीतमय प्रस्तुति डी.जे. की विशेष प्रस्तुत रहेगी साथ ही अतिशबाजी भी की जायेगी। जो टोली इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती है वो इस नम्बर – ९३४०५३२९११ पर सम्पर्क करें, मटकी फोडऩे पर विजेता टीम को ५१,०००/- रूपयें का इनाम दिया जायेगा एवं विशेष अन्य पुरूस्कार शामिल है । २ से ३ वर्ष तक के बच्चें कृष्ण राधा बनकर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले सकते है। गोविंदा उत्सव समिति के द्वारा १३ वर्ष पूर्ण होने पर यह कार्यक्रम बहुत ही भव्य होगा। दही लूट प्रतियोगिता में इस नम्बर पर फोन किया जा सकता है मो. ९३४०५३२९११, इस दौरान ग्राउण्ड में समिति के पदाधिकारीगण में प्रमुख वरूण पाण्डेय, हूपेन्द्र प्रसाद शर्मा, शंकर गुप्ता, मुकेश द्विवेदी, शक्ति वर्मा, निलेश सिंह, नरेश कोचरे, नरेंद्र हंसा, आशुतोष सिंह, अंकित खण्डेलवाल, जयकिशन शर्मा, रवि राजपूत, प्रतीक गढ़ेवाल आदि प्रमुखगण उपस्थित थे।