राजनांदगांव- गत दिवस तमिलनाडु सरकार के खेल , युवा मंत्री उदितनिधि स्टालिन ने अपने भाषण मे सनातन धर्म को कोरोना, डेंगु ,मलेरिया की संज्ञा देते हुए,,इसे समाप्त करने की बात कही है,,जिस पर विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल के विभाग मंत्री अरुण गुप्ता ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि,,स्टालिन किस धर्म का है इसकी जानकारी उसके सरनेम से ही पता चल रहा है,,,ये सत्ता के मद मे चुर नेता ये जान ले कि ,,सनातन धर्म को समाप्त करने का प्रयास करने वालों का वंश नही बचा ,,कोई उनके खानदान मे दीपक जलाने वाला नही बचा,,,तो उदितनिधि स्टालिन की क्या औकात है,,,,जो सनातन को समाप्त कर सके,,,बहुत सारे विधर्मी आये और नष्ट हो गये मगर आज भी सनातन धर्म पुरे विश्व में मान्य और पुज्य है,,,,इस दो कौडी के नेता का दादा एम करुणानिधि भी अनेकों बार ,हिन्दु सनातन धर्म का अपमान किया है और मर गया,,किन्तु आज उसका नाम लेने वाला कोई नही है,,डीएमके पार्टी जिसका पुरा नाम ,द्रविड़ मुन्नेत्र कसडम है ये पार्टी पहले जस्टिस्ट पार्टी के नाम से ,स्वतंत्रता के पहले अंग्रेजी शासन. के दलाल थे,,ये चाहते थे कि भारत देश आजाद ही ना हो और यहां ब्रिटिश ईसाईयों का साम्राज्य स्थापित रहे ,,और तमिलनाडु अलग देश बने ,,,सनातन धर्म के द्रोही,, कौरव ,कंश, रावण , मुगल आक्रमणकारी ,,, और बिट्रेन की ईसाईयत का साम्राज्य सबके सब का कुल वंश नष्ट हो गया तो इनकी क्या औकात है,,ये स्वयं ही नष्ट होने की स्थिति मे है,, डीएमके की तमिलनाडु सरकार ये ध्यान रखे की,,,उनको सत्ता मे बैठाने वाली आम जनता भी सनातन धर्म को मानने वाली है,,जो सत्ता दे सकता है वो सत्ता से गिरा भी सकता है,,,लोकतंत्र मे सब संभव है,,आगे,विभाग मंत्री अरुण गुप्ता ने कहा की,,कांग्रेस के कुछ नेता भी सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगलने का काम कर रहे है,,उनको सचेत हो जाना चाहिये कि इस देश मे सनातन हिन्दु धर्म का अपमान करके वो खुद अपनी कब्र खोद रहे है,,,पुर्व वित्त मंत्री पी चितंबरम का पुत्र हो या कांग्रेस पार्टी के अखिल भारतीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुत्र हो,,इनका हिन्दु विरोधी चेहरा पार्टी को गर्त मे लेके जायेगा ,,क्योंकि बहुत बडा हिन्दु समाज इनकी पार्टी से जुडा हुआ है,,और इनको वोट देकर सत्ता मे बैठाता है,,,देश मे कांग्रेस कि स्थिती किसी से छुपी नही है अब इनके नेता हिन्दु समानत धर्म का अपमान करेंगे तो ये हिन्दु समाज बर्दाश्त नही करेगा और इसका गंभीर परिणाम भी दिखेगा,,अब हिन्दु समाज ऎसे विधर्मीयों को ऎसा सबक सिखायेगा की इनको अपना अंत नजर आने वाला है,,,,सत्य सनातन धर्म ,,इस सृष्टि के प्रारंभ से है और सदैव रहेगा,इसको नष्ट करने का विचार करने वाले अब स्वयं नष्ट हो जायेंगे,,