राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लाक ग्राम पंचायत गेंदाटोला में बड़े पैमाने में सट्टा चल रहा है और बड़े में बुकी तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस सट्टे के आनलाइन सट्टे का लिंक बड़े सटोरियों तक जुड़ा हुआ है। इसके बाद भी पुलिस की टीम बड़े खाईवाल के गुर्गों तक ही पहुंच पा रही है। पुलिस के दौरान और खाईवाल के गुर्गों को पकड़कर खानापूर्ति करने में जुटी हुई है। वहीं, बड़े खाईवाल हर सट्टे में बड़े दांव लगा रहे हैं। इस में पुलिस खानापूर्ति ही कर रही है। ग्राम गेंदाटोला में लग रहा दांव सट्टे के दौरान ग्रामीणों के हर सटोरिए सक्रिय हैं। इनके द्वारा में बड़ी रकम दांव पर लगाई जा रही है। इसकी भनक पुलिस को नहीं लग पा रही है। पुलिस की टीम छोटे दांव लगाने वालों को पकड़कर खुद ही अपना पीठ थपथपा रही है। इधर बड़े सटोरिए अलग-अलग ठिकानों से अब तक सुरक्षित हैं।?