राजनांदगाँव विधानसभा से राजेन्द्र रजक ने ठोकी ताल
दर्जन भर से अधिक सामाजिक संगठनों में पैठ रखने वाले रजक कार विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य समाजसेवी श्री राजेन्द्र रजक ने आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में भाग्य आजमाने के लिए राजनांदगाँव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से टिकट प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है ।
श्री रजक बहुत ही संघर्षशील और जनसाधारण की सेवा के लिए तत्पर रहते है । ऐसे व्यक्तित्व को प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस संगठन को बल मिलेगा ।
छत्तीसगढ़ रजक समाज कर्मचारी व्यापारी कल्याण महासंघ ने मुख्यमंत्री निवास जाकर श्री चैतन्य बघेल जी को मांग पत्र सौंपा । श्री रजक ने अपने संपुर्ण जीवन में जन जागरूकता सामाजिक कार्य किया है । जो कि एक ईमानदार वरिष्ठ कांग्रेस नेता है । वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ शासन रजक कार विकास बोर्ड के सदस्य है पुर्व पार्षद व एमआईसी नगर निगम में रहते हुए अपनी सेवाएँ दी है । श्री रजक जी राजनांदगाँव जिले के मुल निवासी हैं । रजक समाज भिलाई- दुर्ग के मुख्य संयोजक भी हैं । इनके मार्गदर्शन से संत गाड़गे युवा स्वच्छता टीम सेवा में है । सामाजिक राजनीतिक से परिपूर्ण है । साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के बहुत ही प्रतिष्ठित संयोजक है एवं छत्तीसगढ़ रजक समाज कर्मचारी एवं व्यापारी कल्याण महासंघ के संरक्षक हैं जिनके सहयोग से भिलाई में संत गाड़गे जी महाराज की जयंती सफलता पुर्वक मनाइ गई जिसमें प्रदेश के सभी धोबी समुदाय के लोग एकजुट हो गए ।
इस अवसर पर रजक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा, कर्मचारी एवं व्यापारी कल्याण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज चौधरी सहित समाज के पदाधिकारी व प्रमुख लोग मौजूद रहें ।