सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ खुमान साव की प्रतिमा का अनावरण
राजनांदगांव 6 सितंबर । स्थानीय वार्ड क्रमांक 34 कन्हारपुरी में गत 5 सितंबर को पूर्वान्ह 11 बजे छत्तीसगढ़ के मूर्धन्य लोक संगीतकार खुमानलाल साव की प्रतिमा का अनावरण छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ किया गया । इस अवसर पर आयोजन समिति ने खुमान साव से जुड़े लोक कलाकारों और साहित्यकारों को शाल, श्रीफल और स्मृति प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
लोक संगीतकार श्री खुमान लाल साव की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि और मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष राजेश मारू ने समारोह के अध्यक्ष और जिला पंचायत राजनांदगांव के सभापति विप्लव साहू , समाजसेवी सुभाष यादव, साहित्यकार अरुण निगम, व्याख्याता मिलिंद साव एवम वार्ड पार्षद महेश हिरवानी की गरिमामय उपस्थिति में किया ।
प्रतिमा अनावरण के पश्चात लोक कलाकारों ने मंदराजी मंच गौशाला मैदान कन्हारपुरी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत में सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक मंच चंदैनी गोंदा की प्रारंभिक कलाकार और यशस्वी गायिका अनुराग चौहान, शैलजा ठाकुर और कविता वासनिक ने चंदैनी गोंदा के पुराने गीतों को गाकर समां बांध दिया । लोक सांस्कृतिक मंच जवारा पेंड्री (गुण्डरदेही) और संगी के मया गुण्डरदेही के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर माहौल बनाया । गायक महादेव हिरवानी और विष्णु कश्यप के गीतों को सुनकर लोग भाव विभोर हो गए । इस अवसर पर आयोजन समिति ने सुप्रसिद्ध गायिका शैलजा ठाकुर, अनुराग चौहान, कविता वासनिक,मिलिंद साव, समाजसेवी सुभाष यादव, विप्लव साहू, मितान के अध्यक्ष राजेश मारू, साहित्यकार अरुण निगम, बी आर साहू, वीरेंद्र बहादुर सिंह, सीताराम श्याम, हर्ष कुमार बिंदु, लोक कलाकार विष्णु कश्यप, राजू शर्मा, डॉ विकास अग्रवाल, पार्षद महेश हिरवानी, राकेश साहू, धन्नुलाल साहू,रमेश ठाकुर, बलेश्वर साव, पप्पू चंद्राकर , राजेंद्र यादव यादव समेत 70 से ज्यादा लोक कलाकारों, साहित्यकारों और संस्कृति कर्मियों का सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र बहादुर सिंह ने और आभार प्रदर्शन महादेव हिरवानी ने किया ।