होटल बेबीलोन में होगा छ०ग०राजभाषा आयोग का प्रादेशिक सम्मेलन

प्रादेशिक साहित्य सम्मेलन हेतु छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग ने ली बैठक

 

राजनांदगांव/ छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा वर्ष 2023 की प्रदेशिक सम्मेलन हेतु होटल महिंद्रा मे बैठक का आयोजन किया गया l बैठक मे आयोजन की तिथि, जगह के साथ, सत्र का विषय, साहित्यकार, के अलावा शब्दोकोश निर्माण की गतिविधि ऊपर चर्चा किया गया l बैठक आयोग के सचिव डॉ. अनिल भतपहरी के संयोजन मे आयोजित इस बैठक के संदर्भ में छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के जिला समन्वयक आत्माराम ‌कोशा “अमात्य” ने बताया कि आयोग द्वारा प्रदेशिक सम्मेलन हेतु 23 और 24 सितम्बर तय किया गया है। यह दो दिवसीय आयोजन होटल बेबीलोंन इंटरनेशनल वीआईपी रोड रायपुर मे आयोजित किया जायेगा l श्री कोशा ने बताया कि इस सम्मलेन में छत्तीसगढ़ की भाषा, संस्कृति, साहित्य की परिचर्चा की जाएगी l बैठक में प्रमुख रूप से भाषाविद और कुलपति डॉ. केसरी लाल वर्मा, साहित्यकार डॉ. पी सी लाल यादव, सरला शर्मा, डॉ दादू लाल जोशी, डॉ जे आर सोनी,मंगत रविन्द्र,कवि मीर अली मीर, काशीपुरी कुंदन, डॉ. सुधीर शर्मा, डॉ. परदेसी राम वर्मा, रामेश्वर शर्मा, डॉ. गीतेश अमरोहित, कुसुममाधुरी टोप्पो के साथ एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन से ऋतुराज साहू, संजीव साहू के साथ आयोग के आदर्श दुबे, सुषमा गौरहा, दिनेश पाण्डेय, लोकेन्द्र वर्मा, लामेश्वर वर्मा के साथ सभी कर्मचारी गण मौजूद रहे l श्री कोशा ने बताया कि होटल बेबीलोन में दिनांक 23 एवं 24 सितंबर को आयोजित होने वाले उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 50 डेलिगेशन जिसमें वक्ता व सत्राध्यक्ष भी शामिल हैं के अलावा लगभग 350 की संख्या में पूरे प्रदेश भर के कवि/ साहित्यकारों की उपस्थिति रहेगी। श्री कोशा ने उक्त दो दिवसीय प्रादेशिक साहित्य सम्मेलन में जिले के कवि/साहित्यकारो को अधिकाधिक संख्या में पहुंचने के लिए आग्रह किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles