तुलेश्वर कुमार सेन को मिला राज्य पाल शिक्षक सम्मान

छुई खदान _शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना में पदस्थ प्रधान पाठक श्री तुलेश्वर कुमार सेन को आज शिक्षक दिवस पर राज्य पाल शिक्षक सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।

       श्री तुलेश्वर कुमार सेन विगत 2006 से लगातार वनांचल क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं।सर्व प्रथम नियुक्ति शासकीय नवीन प्राथमिक शाला बसंतपुर संकुल केंद्र बकरकट्टा,विकास खंड छुई खदान में हुआ उसके बाद 2009 से 2022 तक शासकीय प्राथमिक शाला पैलीमेटा और अभी वर्तमान में शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना के प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत हैं।शासकीय प्राथमिक शाला बसंतपुर के बारे में बताया की आजादी के साठ साल बाद भी सरकारी तीन बोरिंग ही था ।उस गांव में न रोड थी,न स्कूल और न ही आंगन बाड़ी था ।आदिवासी गोड़ और बैगा जनजाति के लोग रहते थे।उस गांव को शिक्षा और संस्कार से जोड़ते हुए नशा मुक्ति अभियान चलाया।बाल संस्कार शाला,शरीर,घर,परिवार और गांव में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान,साप्ताहिक दीप यज्ञ,गांव में सुबह शाम प्रभात फेरी,सुबह शाम बच्चों को पढ़ाना आदि कार्य किया।आकाशवाणी रायपुर के कार्यक्रमों में उनका नाम जोड़ना और गरीब बच्चों के लिए स्थानीय आवश्यकतानुसार तन मन धन से सेवा करने का कार्य किया।नियमित पालक संपर्क करते हुए बच्चों को स्कूल से जोड़ने का कार्य किया।आदर्श शिक्षक के रूप में कर्तव्य निष्ठ शिक्षक बनकर,ईमानदारी से पालकों और बालकों के बीच में आत्मीय संबंध बनाया सामाजिक,समरसता एवं सामाजिक कार्यकर्ता के गुणों के साथ शिक्षकीय कार्य को आगे बढ़ाया।स्कूल के प्रति समर्पण शासकीय आदेशों और नियमों का पालन करते हुए तन मन धन से समर्पण भाव से कार्य किया।आवश्यकता पड़ने पर अपना स्वयं का पैसा भी खर्च करते हैं।अपने वेतन का दसवां हिस्सा स्कूल,शिक्षा और समाज को समर्पित कर देते हैं।अपने अच्छे कार्यों के कारण समाज में आपको ब्लाक,जिला,राज्य,राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सम्मान मिल चुका है।आधुनिक शिक्षा का उपयोग करते हुए आडियो,विडियो,प्रोजेक्टर सेट,रेडियो,टी वी,मोबाइल का उपयोग करते हैं।प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया का उपयोग भी करते हैं।फेस बुक, यूट्यूब,चैनल आदि का प्रयोग शिक्षण विधि में करते हैं।आकाशवाणी रायपुर में हिन्दी और छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम युववाणी में प्रसारण हो चुका है।लघु फिल्मों में भी काम करते हैं।साहित्य के क्षेत्र में गीत,कविता,लघु आर,समसामयिक घटनाचक्र पर लेखन करते हैं जो दैनिक समाचार पत्र और साप्ताहिक समाचार पत्र पत्रिकाओं में छपते रहते हैं।सभी प्रकार के मंचों आन लाइन और आफ लाइन संचालन करते हैं।एक दिव्यांग शिक्षक होकर भी कभी हिम्मत नही हारे और समाज में एक प्रेरणा स्त्रोत बने है।आप समाज को नशामुक्त करने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाते हैं।फ्लेक्स प्रदर्शनी,आडियो और वीडियो द्वारा प्रचार प्रसार करते हैं।जिनके कारण यह राज्य पाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles