राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव यादव समाज की राजनंदगांव नगर इकाई द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। समाज के पदाधिकारियों की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। समाज के अध्यक्ष गरीबा राम यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 07 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दोपहर 12 बजे जमातपारा स्थित राधा कृष्ण एवं साहड़ा देव मंदिर में इष्टदेव भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमे झेरिया यादव के सभी पदाधिकारी, युवक-युवती, महिलाएँ, बच्चे, बुजुर्ग आदि शामिल होंगे। शोभायात्रा में राउत नृत्य, भजन मंडली के साथ जमात पारा, बसंतपुर, नंदई आदि मोहल्ले के युवाओं द्वारा तैयार भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित झांकियों को प्रदर्शित किया जाएगा। उक्त बैठक में अध्यक्ष गरीबा राम यादव, सचिव पूनाराम यादव, महामंत्री सुदेश यादव, सलाहकार महेश यादव, कोषाध्यक्ष राजेश यादव, जिला इकाई के संगठन मंत्री दुर्गेश यादव, युवा कार्यकारिणी सदस्य चेतन यादव, आदि उपस्थित थे।