(29 अगस्त 2023 )
साल्हेवारा:– ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र गंडई की संचालिका बी.के.दामिनी दीदी ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर थाना साल्हेवारा एवं मोहगांव पहुँचकर उपस्थित पुलिस जवानों को रक्षाबंधन का महत्त्व बताकर परमात्मा शिव के ईश्वरीय महावाक्य सुनाया, जिसमें स्वयं रक्षक, विश्व रक्षक एवं मर्यादा रक्षक बनने का लक्ष्य दिया।
बुराईयों के बंधन से आजाद होकर , परमात्मा के बंधन में बंधने की सलाह दी । उपस्थित जवानों को परमात्म रक्षा-सूत्र बांधकर , आत्म स्मृति का • तिलक लगाकर मुख मीठा एवम राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया।