एआईजी हॉस्पिटल हैदराबाद के लिए रवाना हुई बेबी आन्या

 हेल्पिंग हैंड्स का मिशन आन्या

रायपुर/ बिलासपुर के एक सेलून में कार्यरत रितेश श्रीवास किसी तरह रोजी कर अपना व परिवार का पेट पालने वाले कई साल की मन्नतों बाद एक बिटिया मिली

नाम है आन्या श्रीवास जब बच्ची कुछ बड़ी हुई तो

उसका पेट फूल रहा था एम्स में एडमिट हुई कुछ दिन एम्स में रही एक टेस्ट के लिए 12000 लगना था वहा रितेश ने कोशिश तो बहुत् की पर नहीं जुटा पाया,12000 ना होने के कारण एम्स से डिस्चार्ज लेना पड़ा।

न्यूज़ के माध्यम से हमेशा दूसरो की तकलीफ़ में साथ खड़े रहने वाली छत्तीसगढ़ की संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब को जब इसकी जानकारी हुई प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल एवं भारती मोदी ने बताया तत्काल टीम से बात करके रायपुर रामकृष्ण बुला कर बच्ची को एडमिट कराया टेस्ट हुए कई प्रकार के, रिजल्ट ऐसा मिला जो पूरे भारत में सिर्फ 14 लोगो को आज तक ये बीमारी हुई है ।

रामकृष्ण में इलाज संभव नहीं था,

मुंबई संपर्क किया टीम ने

मुंबई के डॉक्टर ने आनलाइन कंसल्ट कर बच्ची को 2 महीने डायटिंग चार्ट दिया ।

घर पर डायटिंग एवं पाउडर चल रहा था ।

अचानक कुछ दिन पहले बच्ची को खून कि उल्टी हुई तत्काल टीम ने उस बच्ची को रायपुर स्थित बालाजी अस्पताल में एडमिट कराया 3 दिन में बच्ची एकदम स्टेबल हो गई । हेल्पिंग हैंड्स परिवार पिछले तीन रात से सोई नहीं दिन रात इस बच्ची को बचाने का हर संभव प्रयास कर रही सदस्य लगातार साथ में हॉस्पिटल में रहे मौजूद

आज सुबह 10.30 बजे रायपुर से ट्रेन में हैदराबाद एशिया के सबसे बड़े हॉस्पिटल AIG भेजा गया, पद्मश्री पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित डॉक्टर रेड्डी अब कल चेक करेंगे आन्या को।

हेल्पिंग हैंड्स परिवार अपनी बच्ची बना कर एक अनजान बच्ची की मदद कर रहा है ।

प्रदेश में कई जगह कई लोग बच्ची के लिए पूजा अर्चना कर रहे है ।

जगह जगह भोजन वितरण बच्ची के नाम से किया जा रहा है।

कल हनुमान चलीसा का महा पाठ होगा ।

आपके माध्यम से लोगो से अपील है कि आन्या के लिए दुवाओं की प्रार्थना करें

आन्या को दुवाओं और प्रार्थनाओं की जरूरत है ।

बता दे की हेल्पिंग हैंड्स के अमित केडिया बिलासपुर से रायपुर तक निरन्तर सक्रिय है साथ ही जब रायपुर पहुंची आन्या तो टीम के नमन अग्रवाल विवेक श्रीवास्तव रात भर साथ रहे हॉस्पिटल में,

टीम के संरक्षक मनोज गोयल ने बताया अब आन्या हेल्पिंग हैंड्स की जान बन चुकी है, हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आन्या के लिए हेल्पिंग हैंड्स के रमेश अग्रवाल, बंटी सोनी , अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, महिला विंग अध्यक्ष भारती मोदी,बबीता अग्रवाल, रजत अग्रवाल,विवेक सान्याल,विवेक श्रीवास्तव, रिंकू केडिया, तरुण अग्रवाल, श्रुति श्रीवास्तव, सुनीता पाण्डेय, काजल अग्रवाल, पायल अग्रवाल, संजया केडिया, जय वर्मा,नमन अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल ,दीप्ति अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल,मोनिशा,अंकिता, रीना सिंह ,अनूप अग्रवाल ,अंकित रायपुर, गरिमा गोयल ,एकता मलिक ,राहुल डनसेना ,सौरभ अग्रवाल, लोकेश गर्ग , समता उचानिया , आनंद बेरीवाल, रिद्धि, राहुल, नीलेश अग्रवाल, सौरभ ,सुधीर अग्रवाल,उदित अग्रवाल,शिवम्, मयंक, सुकुमार सहित सभी सदस्य लगातार आन्या हेतु प्रार्थना कर रहे है।

 आप सब लगातार बच्ची के लिए दुवाएं मांगते रहे हेल्पिंग हैंड्स ही उम्मीद है इस परिवार की । 🙏🏻🙏🏻

भगवान जी आन्या को जल्दी स्वस्थ करे सबकी दुआओं की बहुत जरूरत हैं इस समय आप सभी आन्या के एक दुआ अवश्य मांगिये क्या पता कब किसकी दुआ इस बच्ची के लिए वरदान साबित हो जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles