छिप्रा उज्जैन, नर्मदा अमरकं
टक के बागेश्वर धाम में जलार्पण से
राजनांदगांव- संस्कारधानी में पिछले दो माह से चल रहा सावन महोत्सव जो कि अपने अंतिम पड़ाव पर है जिसे शिवभक्तो द्वारा शिव महोत्सव के रूप में संपूर्ण नगर के साथ बागेश्वर धाम मंदिर मे करवाया जा रहा है, जिसमे, कांवड़ यात्रा डाकबम यात्रा, सुंदरकांड,भजन, दीपोत्सव के भव्य भक्तिमय आयोजनों के साथ वर्तमान मे शिवमहापुराण श्री बागेश्वर मंदिर उत्सव भवन मे चल रही है।
इस वर्ष के सावन महोत्सव की अंतिम कांवड़ यात्रा शिवभक्तो द्वारा उज्जैन महाकाल के पवित्र छिप्रा नदी व अमरकंटक की पवित्र नर्मदा नदी के जल को पवित्र शिवनाथ नदी के जल में मिश्रित कर भगवान बागेश्वर महादेव, को कांवड़ यात्रा के पश्चात जलार्पण कर पूर्ण किया जावेगा। आठवीं कावड़ यात्रा जो कि शिवनाथ नदी तट स्थित शिव मंदिर से नंदई चौक, बालगोविन्द , दुर्गा चौक, मानव मंदिर, आजाद चौक, गुड़ाखु लाईन, जी.ई. रोड होते हुए, श्री बागेश्वर महादेव धाम मंदिर पहुंचेगी जहां शिवभक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण कर महाआरती पश्चात प्रसाद वितरण किया जावेगा।
आठवीं व सावन महोत्सव की अंतिम कावड़ यात्रा मे शिवभक्तो से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बागेश्वर बाम सेवक श्रीमती शारदा तिवारी, पंकज गुप्ता, विजय गुप्ता, सूरज गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल, राकेश ठाकुर, राजेश शर्मा, अमित खंडेलवाल, महेन्द्र जंघेल हरिश भानुशाली, मनीष यादव, गणेश गुप्ता, सुमित चौरसिया, अजय गुप्ता, विकास गुप्ता, सौरभ गुप्ता गोल्डी व बागेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट्र कस्तूरबा महिला मंडल के समस्त सेवक सेविकाओं ने धर्मलाभ पुण्यलाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है।