राजनांदगाव – छत्तीसगढ़ ड्रायवर महासंगठन एवं जिला ड्राईवर संघ के तत्वाधान में 27 अगस्त रविवार को गंजमंडी बसंतपुर में राष्ट्र स्तरीय ड्राईवर सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। जिसमे छतीसगढ़ सहित देश के अन्य प्रदेशों से जैसे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, आन्ध्रप्रदेश, बिहार, राजस्थान, उड़ीसा से ड्राईवर संघ के पदाधिकारी एवं ड्राईवर बंधुगण उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 10 बजे महापौर श्रीमति हेमा सुदेश देशमुख जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जीतू मुदलियार अध्यक्ष युवा आयोग छ.ग शासन करेंगे तथा विशेष अतिथि श्री नवाज खान अध्यक्ष ग्रामीण बैंक, श्री मन्ना यादव उपाध्यक्ष गौ सेवक आयोग छ.ग. शासन एवं श्री ऋषिशास्त्री पार्षद वार्ड नं. 42 होंगे एवं दोपहर 2 बजे समापन समारोह का कार्यक्रम होगा। जिसके मुख्य अतिथि डा0 रमन सिंह जी पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक राजनांदगांव अध्यक्षता श्री संतोष पांडे जी सांसद राजनांदगांव, विशिष्ट अतिथि श्री नारायण चंदेल जी नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक जांजगीर, श्री अभिषेक सिंह जी पूर्व सांसद, श्री मधुसूदन यादव जी पूर्व सांसद, श्री रमेश पटेल जी जिला भाजपा अध्यक्ष, श्री खिलावन साहू जो पूर्व विधायक सक्ती, श्री मोनू बहादुर जी जिलाध्यक्ष भाजयुमो, श्री देवशरण सेन जी पूर्व पार्षद एवं सांसद प्रतिनिधी एवं श्रीमति खेमिन राजेश यादव जी पार्षद वार्ड नं. 43 उपस्थित रहेगें। इस अवसर पर सभी ड्राईवर भाइयों की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होने की अपील प्रीतम सेन प्रदेश अध्यक्ष होरा सिंग नेताम प्रदेश उपाध्यक्ष हेमनाथ देवांगन, प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं भोला राम, जगत प्रदेश सचिव ने की है।