छुईखदान —- सावन माह पुरुषोत्तम मास में जय महाकाली जस भजन मंडली द्वारा 24 अगस्त 2023 गुरुवार को पुरातनकाल समय के संगीत क्षेत्र विशेष के खंझेरी भजन कीर्तन एवं रामायण पाठ रानी मंदिर में किया गया । रानी मंदिर समिति संरक्षक लाल जे के वैष्णव ने जानकारी दी कि सावन माह में सभी मंदिरों में भजन कीर्तन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें गायन मंडली सदस्य राघव महोबिया , उदय देवांगन , अमीलाल साहू , अर्जुन कुंभकार , संतोष महोबिया , डॉ. सियाराम साहू , अनिल पुजारी , मयंक शर्मा , राम कुंभकार , पण्डुप प्रेम चन्द्राकर , योगेश महोबिया , शिव अंजोरिया, सचिन महोबिया , दिनेश मुकेश महोबिया, पं. अरविन्द शर्मा , जितेन्द्र किशोर वैष्णव , भक्त श्रीवास्तव आदि भजन मंडली सदस्यों सहित भक्त जन उपस्थित रहे । मानस भवन में 51 वर्षगांठ के अवसर पर मां काली मंदिर के पास जय बजरंग मानस मंडली द्वारा भव्य तुलसी जयंती मनाया गया। शिव शक्ति भजन कीर्तन मंडली द्वारा रामायण भजन पाठ देवी साहू , पंचम साहू एवं साथियों द्वारा मंदिर में प्रस्तुति दी गई । हरियाली तीज पर्व से सावन माह में झूला उत्सव भगवान राधा कृष्ण को झूला झुलाने की परम्परा को लतारानी लाल जे के वैष्णव ने खुशी उमंग एवं प्रसन्नता का पर्व बताया । सावन माह में भक्तों द्वारा चौबीस घंटे का रामधुन बजरंगबली हनुमान मंदिर मुकुंद सागर में संपन्न हुआ ।