21 से शिवमहापुराण कथा बागेश्वर धाम में
रजनांदगांव:-
संस्कारधानी में पिछले ढेड़ माह में शिवभक्तों द्वारा पवित्र सावन माह भक्तिभाव से मनाया जा रहा है । कांवड़ यात्रा,भजन दीपोत्सव,डाक कावड़यात्राआदि अनेक भक्तिमय आयोजन श्री बागेश्वर धाम परिसर में में हो रहे है । इसी चरण में अंतिम दो सोमवार को शिव महापुराण की कथा प्रसिद्ध भागवताचार्य कथावाचक पं.श्री विनोद बिहारी- गोस्वामी मुखार बिंद से बागेश्वर धाम में भक्तों द्वारा आयोजित है । जिसके पूर्व भव्य, आर्कषक, शोभायात्रा २० अगस्त रविवार को दोपहर २ बजे शहर में शिव बागेश्वर भक्तों द्वारा निकाली जावेगी। जिसकी जानकारी देते हुए बागेश्वर धाम के सेवकों श्रीमती शारदा तिवारी, पंकज गुप्ता, राकेश ठाकुर, विजय गुप्ता, राजेश शर्मा, सूरज गुप्ता, महेन्द्र जंघेल,अमित खंडेलवाल, सुमित चौरसिया, हरिश भानुशाली,गणेश गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल, मनीष यादव, ने बताया कि शिवमहापुराण कथा के प्रथम दिवस, शोभायात्रा रविवार दोपहर २ बजे श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर गंज लाइन ,से आरम्भ होकर से मानव मंदिर,गुड़ाखु लाइन,भारतमाता चौक,कामठी लाइन ,जी ई रोड से भगवान शिव की शोभायात्रा बागेश्वर धाम मंदिर पहुंचेगी जिसमें डी.जे., ५१ कलश स्वास्तिक बैंड, व झांझ के बजाते हुए शिवभक्त रहेगे। इसके अलावा चंद्रपुर महाराष्ट्र के ५० नर्तक दल जो कि भक्तिभाव से मराठी भजनों के साथ मंजीरों के साथ नृत्य करेंगे जो कि नगर मेें पहली बार आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। उक्त शिव महापुराण शोभायात्रा के अंत में कथावाचक श्री पं. विनोद बिहारी गोस्वामी रथ में रहेेंगे। तथा भगवान शिव की बारह ज्योर्तिलिंग की विशेष आकर्षक भव्य झांकी रहेगी जिसमेें भगवान प्रथम पूज्य श्री गणेश जी चूहों के रथ से बारहों ज्योर्तिलिंग की शोभायात्रा माध्यम से श्री बागेश्वर धाम ले जाते हुए प्रदर्शित होंगे। उक्त शोभायात्रा में श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट,श्री कस्तूरबा महिला मंडल के सेवको व समस्त शिवभक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है, उक्त जानकारी बागेश्वर धाम सेवक अजय गुप्ता,विकास गुप्ता,राज गुप्ता ने दी