राजनांदगांव:- राजनांदगांव बूथ स्तर आगामी विधानसभा चुनाव के मदे्नजर रखते हुए आज हुई बैठक में किशन यदू शामिल हुये जिसमें भाजपा कार्यकाल में जो विकास एवं योजना का लाभ गरीबों को मिला अब ओ योजना कांग्रेस कि सरकार से गायब हो चूकी हैं। किशन यदू ने कहा कि भाजपा सरकार ने आवास घर-घर शौचालय योजना लायी है। कांग्रेस सरकार दारू, सठा, जुआ कारोबारियों का विकास करवाई है। जगह-जगह चौराहे में दारू बिकवा रही है। उन्होनें कहा है कि आने वाले समय में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना है, और भाजपा की सरकार बनाना है जिसमें बूथ स्तर में महिला एवं पुरूष विशेष रूप से बैठक में शामिल हुए- सुनील साहू, सुरेश डेकाटे, श्यामा सुखदेवे, ललित नायडू, ब्रिजलाल यादव, धनाऊ यादव, ललित कश्यप, अगनू साहू, राधे साहू, छेदू लाल साहू, शेखर सिन्हा, देवा निर्मलकर, भागवत निषाद, पूनाराम निषाद आदि गणमान्य उपस्थित रहे। यह जानकारी तुलाराम नंदनवार द्वारा दी गई।