छुईखदान_शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना संकुल केन्द्र घिरघोली विकास खंड छुईखदान जिला केसीजी में एक पैर से दिव्यांग प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन जो अपने काम से अपना पहचान बनाएं हैं अपने शिक्षकीय कार्यों और पारिवारिक जिम्मेदारी को निभाते हुए अपना संपूर्ण जीवन नशा मुक्ति अभियान के लिए समर्पित कर दिए हैं उनकी पहचान शिक्षक के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी है अपने ही समाज नहीं अपितु सम्पूर्ण मानव समाज को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करते रहते हैं स्कूल, कालेज के युवाओं, ग्राम पंचायत, सार्वजनिक स्थानों पर अपना नशा मुक्ति अभियान वाले फ्लेक्स प्रदर्शनी, उद्बोधन, रैली आदि आयोजित करते रहते हैं वे एक शिक्षक के साथ साहित्यकार भी हैं हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में अपनी लेखनी चलाते हैं उनकी प्रत्येक रचना में समाज को जागरूक करने वाली बात और संदेश होती है ।पूर्व में महामहिम छत्तीसगढ़ के राज्य पाल महोदय और मुख्य मंत्री जी के हाथों राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित हो चुके है।प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन विधायक वैशाली नगर के निवास स्थान लोकांगन प्रांगण में दिन शनिवार को रखा गया जिसमें प्रदेश भर के सर्व सेन नाई समाज के महिला पुरुष और बच्चों के साथ युवा युवती शामिल हुए आदरणीय विधायक श्री रिकेश सेन जी वैशाली नगर ने कहा हम आपका सम्मान करके बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं आप सचमुच हमारे सेन नाई समाज के लिए अद्भुत हीरा हो आपका समाज के लिए जो समर्पण है वह अकल्पनीय है हमारे एक निवेदन पर आप उपस्थित हो जाते हैं आपका सम्मान करके सेन समाज सेवा समिति भिलाई अपने आपको धन्य समझ रहे हैं आप इसी तरह सतत आगे बढ़ते रहे संत शिरोमणि सेन जी महाराज का आपको आशीर्वाद सदा मिलता रहे आप समाज के लोगों को सदा अपने नशा मुक्ति अभियान और कविताओं से मार्गदर्शन करते रहे और जितने लोग इसको देख रहे आप सभी लोग नशा बीड़ी, सिगरेट, शराब गांजा, तम्बाकू, गुटखा से अपने आप को दूर रखे और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें।आज हमारे समाज के अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाले प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान भिलाई सेन समाज समिति कर रहा।साथ में एल्डरमैन डॉक्टर प्रतीक उमरे सहयोग सम्मान करते हुए।